रांची। धुर्वा थाना क्षेत्र के सेक्टर-टू में एक पिता ने पत्नी के अवैध संबंध के शक में डेढ़ साल की बेटी आद्या को हटिया डैम में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पिता अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, रात तक बच्ची नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि रविवार को अंधेरा होने के चलते बच्ची को नहीं ढूंढ़ा जा सका। सोमवार को तलाश की जाएगी। एक निजी कंपनी में काम करने वाला अमित लातेहार का है। वह धुर्वा सेक्टर टू साइड फोर स्थित क्वार्टर में किराए पर रहता है।आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी का किसी अन्य युवक के साथ अवैध संबंध था। उसे शक था कि आद्या उसी युवक की बेटी है। इसको लेकर कई बार पत्नी से मारपीट भी हुई। उसने बताया कि शनिवार शाम आद्या क्वार्टर के बाहर खेल रही थी। उस वक्त वह बाजार के बहाने निकला और आद्या को गोदी में लेकर डैम पहुंचा। वहां उसे फेंक कर निकल भागा। इधर, उसकी पत्नी का फोन आया कि आद्या नहीं मिल रही है। तब वह घर पहुंचा और पत्नी के साथ दिखावे के लिए आद्या को खोजते रहा। बाद में दोनों जगन्नाथपुर थाना पहुंचे और बेटी के गायब होने की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की