साहिबगंज। राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तरी बेगमगंज सीतराम टोला काली मंदिर के पास से अवैध लॉटरी टिकट के साथ पुलिस ने इंद्रजीत कुमार मंडल को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम इंद्रजीत कुमार मंडल है। इसके पास से एक लाख 28 हजार 500 रुपये की लॉटरी पुलिस ने बरामद की गई।
इस मामले में बरहरवा एसडीपीओ प्रदीप उरांव ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि राधानगर क्षेत्र में गुप्त रूप से लॉटरी बेचा जा रहा है । इस सूचना की सत्यापन के लिए राधानगर थाना प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया गया। पुलिस ने पेशेवर तरीके से छापेमारी की और एक लाख 28 हजार 500 रुपये लागत की लॉटरी के साथ लॉटरी विक्रेता को गिरफ्तार किया। इस मामले में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेजा गया है। इसके साथ अवैध लॉटरी का तार कहां से जुड़ा है, पुलिस इसकी पता लगा रही है।