रांची:  इंजीनियर से कुख्यात गैंगस्टर लवकुश के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही थी लेकिन, पुलिस ने जब मामले की जांच की तो बरियातू इलाके का ही रहने वाला जावेद अख्तर पूरी साजिश का मास्टरमाइंड निकला. रांची पुलिस के वांटेड कुख्यात अपराधी लवकुश शर्मा के नाम पर एक इंजीनियर से रंगदारी की डिमांड की गई थी. बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी निवासी इंजीनियर से कुख्यात लवकुश शर्मा के नाम पर पांच लाख की रंगदारी मांगी गई थी. मोबाइल नंबर 94315 08053 से फोन करने वाला व्यक्ति खुद को लवकुश शर्मा बता रहा था.

इस संबंध में इंजीनियर की ओर से बरियातू थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई थी. इंजीनियर के अनुसार वह मोरहाबादी के सिंदवारटोली में अपार्टमेंट का निर्माण करा रहे हैं. छह माह से निर्माण कार्य चल रहा है. बीते 2 मई की शाम उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया, जिसने खुद को लवकुश शर्मा बताया और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. साथ ही धमकी दी कि अगर रंगदारी की रकम उन्हें नहीं मिली तो अंजाम बुरा होगा. इसके बाद कॉल करने वाले ने 3 और 4 मई को भी फोन कर रंगादारी की मांग की थी.

मामले को लेकर पीड़ित इंजीनियर की ओर से प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद बरियातू पुलिस तफ्तीश में जुट गई. इसी दौरान टेक्निकल सेल से यह जानकारी भी मिली कि जिस नंबर से लव कुश शर्मा के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है वो जावेद अख्तर के व्यक्ति के नाम पर है. जैसे ही जावेद अख्तर को यह जानकारी मिली कि पुलिस ने उसे पहचान लिया है वह फरार हो गया. सोमवार की देर रात बरियातू थाना प्रभारी ज्ञानरंजन को पता चला कि जावेद अख्तर अपने घर सत्तार कॉलोनी आया हुआ है, उसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया.

Share.
Exit mobile version