रांची। राजधानी के सबसे पहले जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या के बाद अपराधियों में उसके अकाउंटेंट संजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। दिनदहाड़े पांच राउंड गोली फायरिंग कर अपराधियों ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। घटना के वक़्त अकाउंटेंट संजय बाइक से घर जा रहे थे। मृतक संजय कुमार मूलरूप से बिहार में सिवान जिला के रहने वाले थे। वर्तमान में वह देवी मंडप रोड में पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते थे। मृतक संजय कुमार का एक बेटा 10 वर्ष का है, जबकि दूसरा 4 वर्ष का।अपराधियों ने वैसे जगह को गोली मारने चुना, जहाँ पर ब्रेकर था। संजय की गाड़ी ब्रेकर के पास धीरे हुई और ताबड़तोड़ अपराधी ने गोली चला दिया। इस घटना के बाद से स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए है।

घटनास्थल के आसपास किसी के घर में नहीं लगा है सीसीटीवी कैमरा
बाइक सवार अपराधियों ने वैसे जगह पर संजय कुमार को गोली मारी है, जहाँ पर आसपास इलाके में किसी के घर मे सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है। घटनास्थल से करीब 400 मीटर दूर पर एक घर में कैमरा लगा है। लेकिन, पुलिस को अपराधी के बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस परिजनों से भी पूरे मामले में पूछताछ कर रही है। ताकि, कोई जानकारी मिल सकें।

31 मई 2022 को हुई थी जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या

बीते 31 मई 2022 को अपराधियों ने कमल भूषण की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी। रातू रोड में जिस वक्त कमल भूषण की गोली मारकर हत्या की गई उस वक्त सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद थे। लेकिन दोनों अपराधियों के हाथ में हथियार देखने के बाद किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि दोनों अपराधी को पकड़े। इस वजह से अपराधी आसानी से हथियार का भय दिखते हुए वहां से भाग निकले थे। इस मामले में छोटू की तलाश में गुमला के जंगली इलाकों में भी छापेमारी चल

Share.
Exit mobile version