गिरिडीह: औद्योगिक क्षेत्र चतरो में अवस्थित बालमुकुंद लौह फैक्ट्री में शुक्रवार रात हादसा हो गया. फैक्ट्री में हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई. दोनों की मौत मशीन के बेल्ट में फंसने से हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों मजदूरों के शरीर के कई अंग भी कट गए थे. मृतकों में ताराटांड़ थाना इलाके के फुलची निवासी 55 वर्षीय टेटू यादव और गांडेय के रकसकुटो निवासी 57 वर्षीय कीनू तुरी शामिल हैं.

परिजनों ने क्या कहा

इस घटना के संदर्भ में मृतक टेटू यादव के भतीजे सुरेश यादव ने बताया कि उनके चाचा पिछले 7-8 साल से फैक्ट्री में काम करते थे. शुक्रवार की रात भी वे काम करने फैक्ट्री आए थे. इस बीच शनिवार की सुबह फैक्ट्री से सूचना मिली कि टेटू की मौत हो गई है और शव सदर अस्पताल में है. इस जानकारी के बाद वे लोग अस्पताल पहुंचे. वहीं दूसरे मृतक कीनू तुरी के परिजन उमेश कुमार तुरी और बबलू तुरी ने कहा कि मौत की सूचना पर वे लोग पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने मुआवजा देने की बात कही है.

जांच की मांग
इधर, भाकपा माले के राजेश यादव और राजेश सिन्हा का कहना है कि गिरिडीह के फैक्ट्रियों में आए दिन मजदूरों की मौत हो रही है. इस बार की घटना भी दुखद है और संभवतः परिजनों को प्रबंधन की तरफ से मुआवजा भी मिल जाएगा. लेकिन सिर्फ मुआवजा देने से इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लगेगी. प्रशासन पूरे मामले की जांच करे. यह पता लगना चाहिए कि घटना कैसे घटी, किसकी लापरवाही से दोनों की मौत हुई. जो लोग लापरवाह हैं उनपर कार्रवाई होनी चाहिए.

Share.
Exit mobile version