Giridih : गिरिडीह जिले के तिसरी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना तब हुई जब एक वाहन, जिसमें मवेशी भरे हुए थे, तिसरी थाना क्षेत्र में पलट गया. घटना की सूचना मिलते ही तिसरी पंचायत के मुखिया किशोरी साव और अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही तिसरी थाना पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया.
घायलों को तुरंत तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. बाद में सभी घायलों को गंभीर हालत में गिरिडीह रेफर कर दिया गया. घायलों में देवरी प्रखंड के ग्राम ढेंगाडीह निवासी राजेश वर्मा (24), अजय राणा (27), भरत वर्मा (28), निरंजन वर्मा (17), कृष्णा वर्मा (40), प्रभु राणा (40) और गिरिडीह के हट्टी बाजार निवासी 70 वर्षीय श्यामबाबू यादव शामिल हैं. हादसे में एक गाय और एक बछड़े की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद वाहन चालक मौके से भाग निकला.
बताया जाता है कि ये सभी लोग बिहार के छपरा से मवेशियों को झारखंड के गिरिडीह ले जा रहे थे. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन और मवेशियों को थाना लाकर जांच शुरू कर दी है. दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Also Raed : …और लाठी से पीट-पीटकर अपना ही सुहाग मिटा डाला
Also Raed : उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, धुंध-कोहरे का अभी रहेगा साया, जानें कब साफ होगा मौसम
Also Raed : Aaj Ka Rashifal, 05 January 2025 : मेष से लेकर मीन तक जानें सभी राशियों का राशिफल, कैसा रहेगा आज का दिन
Also Raed : झारखंड में क्लास 8 तक के सभी स्कूल 13 जनवरी तक बंद
Also Raed : JSSC-CGL पेपर लीक मामले में CID ने जारी किये मोबाइल नंबर