धनबादः अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के ओपन कास्ट प्रोजेक्ट बुट्टु बाबू के बंगले के पास चल रहे अवैध कोयला खनन के दौरान चाल धंसने से एक की मौत हो गयी है. जबकि इस हादसे में कई लोग मलबे में दबे हुए हैं, ऐसी आशंका जताई जा रही है. साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है.
चाल से दबकर मरने वाले मजदूर का नाम मनोज कुमार बताया जा रहा है. बाघमारा एसडीपीओ कार्यालय से महज 4 किलोमीटर दूरी पर कोयले अवैध कोयला उत्खनन का खेल चल रहा था.