दुमका: संथाल परगना ACB की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गोड्डा नगर थाना के एएसआई अनोद कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. एएसआई ने केस डायरी पक्ष में लिखने के नाम पर दस हजार रुपये की मांग की थी. इस संबंध में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रमला गांव निवासी सुरेंद्र कुमार ने दुमका स्थित एसीबी कार्यालय में लिखित शिकायत दी थी. गिरफ्तार अनोद कुमार को गोड्डा से दुमका एसीबी कार्यालय लाकर पूछताछ की जा रही है.
सुरेंद्र कुमार ने लिखित शिकायत कर एसीबी अधिकारियों को बताया था कि गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के गोपालडीह में एक जमीन के मामले में पड़ोसी के साथ विवाद चल रहा है. विवाद की वजह से मारपीट भी हुई. इस मारपीट का केस 2 महीने पहले 13 मार्च को नगर थाना में दर्ज किया गया था. इस केस में नगर थाना के एएसआई अनोद कुमार मुझसे मेरे पक्ष में डायरी लिखने और थाने से ही बेल देने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग कर रहे हैं. जबकि मैं रुपया देना नहीं चाहता.
एसीबी ने योजना बना कर एएसआई को धर दबोचा: एसीबी ने सुरेंद्र कुमार की शिकायत का सत्यापन किया और सही पाया. इसके बाद एसीबी ने योजना बना कर एएसआई को धर दबोचा. एएसआई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ने के लिए एसीबी ने शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार को दस हजार रुपये दिए. जिसे लेकर सुरेंद्र एएसआई के पास पहुंचा. जैसे ही उन्होंने यह रकम एएसआई को दी, वहां मौजूद एसीबी के अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया.