बोकारो: बोकारो जिला के गोमिया अंचल कार्यालय में पदस्थापित राजस्व कर्मचारी ललन कुमार को 24 मार्च को धनबाद एसीबी की टीम ने बीस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार राजस्व कर्मचारी ललन कुमार एक व्यक्ति से रजिस्टर टू में ऑनलाइन नाम सुधरवाने के लिए एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे और पैसा नहीं देने पर बार बार उसे घुमा रहे थे. तंग आकर उक्त व्यक्ति ने इसकी शिकायत एसीबी धनबाद को किया और इसकी पहली किस्त 20 हजार रुपए रिश्वत लेते एसीबी की टीम ने सोमवार को अंचल कार्यालय में जाल बिछाकर पदस्थापित ललन कुमार को अंचल कार्यालय के समीप उसके आवास से गिरफ्तार कर धनबाद ले गई.
छापेमारी धनबाद एसीबी के डीएसपी जितेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया. ललन कुमार गोमिया अंचल के हल्का न एक,दो,तीन एवं चार के राजस्व कर्मचारी है. इधर अंचल कार्यालय में एसीबी की टीम द्वारा छापेमारी किए जाने पर अंचल एवं प्रखंड के कर्मचारियों में दहशत व्याप्त हो गई है.
Read also: झारखंड में होगी 4500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की भर्ती, बजट सत्र में हुआ ऐलान
Read also: झारखंड में बनेंगे 4 ग्लास ब्रिज ,बढ़ेगा पर्यटन अनुभव…
Read also: झारखंड वासियों को मिलेगी बारिश से राहत, फिर चढ़ेगा पारा
Read also: झारखंड सरकार का बड़ा कदम : पुलिस समेत विभिन्न क्षेत्रों में सीधी भर्ती