धनबाद. ACB की टीम ने बाघमारा के अंचल राजस्व कर्मचारी देवेंद्र पांडेय को नौ हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी धनबाद की टीम द्वारा की गई. एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने बताया कि धनबाद एसीबी को मिली शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई हुई है. शिकायत कर्ता भेलाटांड़ निवासी नेपालचन्द्र महतो ने जमीन म्यूटेशन के एवज में राजस्व कर्मी द्वारा 25 हजार रुपये रिश्वत मांगने की शिकायत की थी. इस शिकायत की जांच एससीबी ने की और फिर राजस्व कर्मचारी को ट्रैप करने पहुंची.
एसीबी की टीम ने राजस्व कर्मचारी को शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ आज दबोच लिया. रिश्वत की राशि लेने के बाद राजस्व कर्मचारी का केमिकल से हाथ धुलवाया गया, जिसमें टीम के दिये केमकिल लगी राशि लेने की पुष्टि हो गई. राजस्व कर्मचारी मुखिया नामांकन के कार्य मे लगे हुए थे लेकिन तय समय में रिश्वत लेने कार्यालय परिसर से पुराने अंचल कार्यालय परिसर पहुंचा, जहां एसीबी की टीम ने रिश्वत की रकम के साथ पकड़ लिया. एसीबी के डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने कहा कि शिकायकर्ता नेपालचन्द्र महतो ने जमीन म्यूटेशन के बदले राजस्व कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. शिकायत के आलोक में राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी.