नेतरहाट : भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने नेतरहाट आवासीय विद्यालय में बड़ी कार्रवाई की है. यहां के एक प्रशासनिक अधिकारी रोशन कुमार बक्शी को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया. आरोपी अधिकारी बिल निकासी के बदले वादी से रिश्वत की मांग कर रहा था.
क्या है मामला
ACB पलामू की टीम ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा. यह पहली बड़ी कार्रवाई है, जो विद्यालय में भ्रष्टाचार के खिलाफ की गई है. अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने बिल की स्वीकृति देने के बदले वादी से यह राशि ली थी. गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच जारी है, और एसीबी टीम आरोपी के अन्य संबंधों और उसके खिलाफ की जा रही अन्य शिकायतों की भी जांच करेगी.