राँची। झारखण्ड के गुमला जिले में बुधवार की दोपहर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सहायक अभियंता को घूस लेते पकड़ा है। एसीबी राँची की टीम ने भरनो प्रखंड के सहायक अभियंता वरुण कुमार रंजन को 30 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वह मनरेगा कार्य के बदले रिश्वत ले रहा था।गिरफ्तार अभियंता को एसीबी टीम राँची लेकर आ रही जहां पुछताछ की जाएगी।
जानकारी के अनुसार भरनो प्रखंड के सहायक अभियंता वरुण कुमार रंजन मनरेगा कार्य के बदले रिश्वत की मांग किया था।जबकि वादी रिश्वत देने को तैयार नहीं था।वादी ने इसकी शिकायत राँची एसीबी से की थी। घुस मांगे जाने की शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने इस मामले का सत्यापन कराया. सत्यापन में घूस मांगे जाने की बात सही पाई गई।जिसके बाद एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए सहायक अभियंता वरुण कुमार रंजन को गिरफ्तार कर लिया।