रांची: हजारीबाग एसडीएम शैलेश कुमार और नोवामुंडी अंचलाधिकारी चाईबासा मनोज कुमार के ठिकानों पर चले रहे एसीबी की रेड खत्म हो गई. दूसरे दिन छापेमारी खत्म होने के बाद एसीबी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हजारीबाग एसडीएम शैलेश कुमार के विभिन्न ठिकानों से 22 लाख नकद, 11 जमीन के डीड, 11 पीस मोबाइल, दो लैपटॉप और एक टैब जब्त किया गया है. वहीं, नोवामुंडी अंचलाधिकारी मनोज कुमार के ठिकाने से धनबाद जिले में 4 डिसमिल और 6 डिसमिल जमीन संबंधी दस्तावेज, रांची में करीब 1.02 करोड़ का एक डुप्लेक्स संबंधी दस्तावेज, आवास से प्राप्त एसबीआई का पासबुक और दो मोबाइल शामिल है.
दोनों को पूछताछ के बाद छोड़ा एसीबी की टीम ने
बुधवार की सुबह शुरु हुई कार्रवाई देर शाम तक चलने के बाद एसीबी की टीम दोनों अधिकारी शैलेश कुमार और मनोज कुमार को पूछताछ के नाम पर रांची लेकर लौटी. इस दौरान दोनों से एसीबी के अधिकारियों ने पूरे मामले में पूछताछ की. पूछताछ के बाद दूसरे दिन एसीबी की टीम ने कई अन्य जगहों पर भी छापेमारी की, जिस दौरान कई सामान मिले. गुरुवार को एसीबी की रेड खत्म होने और पूछताछ की प्रक्रिया पूरी होने के बाद दोनों अधिकारी को छोड़ दिया गया है.