सरायकेला: जिले के सरायकेला में एसीबी की टीम ने एक महिला कर्मचारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला कर्मचारी एलआरडी ऑफिस में क्लर्क है. एसीबी की टीम महिला क्लर्क को जमशेदपुर ले गई है. क्लर्क ने जमीन के म्यूटेशन के बदले रिश्वत मांगी थी. एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर 27 जून को सरायकेला में इस महिला क्लर्क को गिरफ्तार किया. स्वागता नंदा नाम की इस महिला क्लर्क ने जमीन के म्यूटेशन के लिए रिश्वत मांगी थी. जब स्वागता 8,000 रुपये रिश्वत ले रही थी, तब एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि सिंग सोय ने एक जमीन के म्यूटेशन का आवेदन किया था. सिंग सोय से रिश्वत की मांग की गई लेकिन रिश्वत देने के पक्ष में नहीं था. काफी मिन्नतों के बाद भी जब स्वागता उसकी जमीन का म्यूटेशन करने के लिए तैयार नहीं हुई, तो उसने एसीबी में शिकायत की.