रांची: लोहरदगा जिले के कल्याण विभाग के बड़ा बाबू राजेन्द्र उरांव को एसीबी की टीम ने 50 हजार घुस लेते पकड़ा है. रांची एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई की है. एसीबी ने गिरफ्तारी से पूर्व इस मामले में कांड संख्या 12/24 दर्ज किया. एसीबी की टीम राजेन्द्र उरांव को लोहरदगा से लेके रांची लौट रही है. मालूम हो कि पीड़ित इमरान खान ने एसीबी में लिखित आवेदन देकर सूचित किये कि राजेन्द्र उराँव बड़ा बाबु कल्याण विभाग, लोहरदगा जनजातिय क्षेत्रीय उपयोजना अन्तर्गत लोहरदगा जिला के लिए ग्राम-चरहु, पंचायत अरेया, पो०-चरहू, प्रखण्ड-किस्को, लोहरदगा में अल्पसंख्यक मुस्लिम कब्रिस्तान घेराबंदी निर्माण हेतू योजना कि प्राकलित राशी 24,98000/ रू० मात्र जिसका परिवादी अध्यक्ष है. कब्रिस्तान घेराबंदी का 80 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है जिसके एवज में परिवादी को 8,95,150/- रूपया भुगतान किया जा चुका है. जिसके लिए कल्याण विभाग लोहरदगा के बड़ा बाबु राजेन्द्र उरॉव के द्वारा 8 प्रतिशत के हिसाब से 70,000/- रूपया रिश्वत के रूप में मॉग की जा रही थी. पीड़ित द्वारा कम कराने के उपरांन्त 50 हजार रूपये लेकर काम करने को राजी हुए और बोले कि उक्त राशि नही देने पर फाइनल बिल का निकासी नही करेगें. रिश्वत देकर काम नहीं कराना चाहते थे. आवेदन का विधिवत सत्यापन के उपरान्त राजेन्द्र उरॉव, बड़ा बाबु कल्याण विभाग, लोहरदगा पर आरोपों को सत्य पाया एवं वादी के लिखित आवेदन एवं सत्यापनकर्त्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर एसीबी द्वारा 50 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.