Joharlive Team
रांची। एसीबी की टीम राज्य में लगातार कार्रवाई कर रही है। सूचना का सत्यापन करने के बाद टीम आरोपी को रंगेहाँथ पकड़ कर जेल भी भेज रही है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। एसीबी टीम ने यहां पर सिमडेगा में कार्रवाई की। आरईओ के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरविंद कुमार को एक लाख रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। अरविंद को पकड़ने के बाद टीम उसे अपने साथ रांची के लेकर आ रही है।
जानकारी के अनुसार सिमडेगा आरईओ विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अरविंद कुमार ने बिल बनाने के नाम पर 1 लाख घूस मांगी थी। यह पैसा किनकेल केरसई मालसाड़ा रोड होते हुए चारों टोली तक सड़क निर्माण कर रहे संवेदक लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर हेमंत कुमार से घूस की मांग हुई थी। जिसके बाद पीड़ित ने शिकायत एसीबी से की थी। इसके बाद एसीबी की टीम ने पहले मामले को सत्यापन किया, फिर कार्रवाई की है।