Joharlive Team

गिरिडीह। जिले के धनवार में जमीन की रिपोर्ट करने के नाम पर अंचल निरीक्षक (सीआई) ने एक महिला से रिश्वत मांग रहा था। महिला ने इसकी शिकायत एसीबी धनबाद से की। जिसके बाद टीम ने सीआई रामजी प्रसाद गुप्ता को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी धनवार से ही मंगलवार की सुबह की गई है।

बताया जाता है कि बगोदर की रेखा देवी ने धनवार में जमीन ले रखी थी। इस जमीन की रिपोर्ट लिखने के लिए सीआई ने रेखा से रिश्वत की मांग की थी। रेखा ने इसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धनबाद से की थी। इसके बाद डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

टीम में इंस्पेक्टर केएन सिंह, जुल्फिकार और नुनुदेव राय को शामिल किया गया। मंगलवार की सुबह टीम धनवार पहुंची। यहां सीआई ने जैसे ही आवेदक रेखा देवी से रिश्वत ली तो एसीबी ने सीआई को दबोच लिया।

Share.
Exit mobile version