गढ़वा : नगर उंटारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल विश्वकर्मा को पलामू एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने 5000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

क्या है मामला

सूत्रों के अनुसार, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष द्वारा दी गई शिकायत के बाद कार्रवाई की गई. शिकायत में बताया गया था कि अनिल विश्वकर्मा, जो कि रा०म०वि० नगर उंटारी के प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं, ने सितंबर महीने की मध्याह्न भोजन (MDM) राशि की निकासी के लिए 5000 रुपये की घूस मांगी थी. मध्याह्न भोजन राशि की निकासी का नियम है कि इसे हर महीने की 31 तारीख या 1 तारीख तक किया जाना चाहिए, लेकिन पिछले पंद्रह दिनों से निकासी नहीं हो रही थी.

Also Read: रांची पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, शांतिपूर्वक चुनाव कराने की अपील

Share.
Exit mobile version