Joharlive Team
सरायकेला । जिले में राजेश कुमार महतो की तरफ से एसीबी में नरेश कुमार रब्बानी के खिलाफ 600 रुपये का घूस मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले पर एसीबी डीएसपी जितेंद्र दुबे की तरफ से सत्यापन कराया गया। मामला सही पाए जाने पर चांडिल विद्युत विभाग में पदस्थापित हेड क्लर्क नरेश कुमार रब्बानी को 600 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। टीम का नेतृत्व एसीबी डीएसपी जितेंद्र दुबे कर रहे थे।
ग्राम रुचाप (थाना चांडिल) के रहने वाले ग्रामीण राजेश कुमार महतो को बिजली का मीटर लगवाने के लिए टेस्टिंग कराना था। वे ऑनलाइन शुल्क जमा करने के बाद बिजली ऑफिस दौड़ रहे थे, लेकिन प्रधान लिपिक टेस्टिंग के लिए 800 रुपये रिश्वत लेने पर अड़े थे। अंत में बात 600 रुपये पर फाइनल हुआ, लेकिन राजेश रिश्वत देना नहीं चाहते थे। उन्होंने जमशेदपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक चन्दन कुमार सिन्हा से कल दिनांक 10 जुलाई को कार्यालय में संपर्क कर शिकायत किया।