Joharlive Team
धनबाद : एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने धनबाद नगर निगम के सहायक अभियंता मनोज कुमार को 17 हजार रुपये रिश्वत लेते आज गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या-33 में विकास का काम चल रहा है। यहां छह लाख बीस हजार रुपये की लागत से यह विकास कार्य हो रहा है। सहायक अभियंता ठेकेदार से तीन प्रतिशत कमीशन मांग रहे थे और नहीं देने पर ठेकेदार को लगातार परेशान कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि संबंधित ठेकेदार मोहित कुमार ने इसकी लिखित शिकायत ब्यूरो से की। इसके बाद एसीबी ने योजना बनाकर आज सहायक अभियंता को 17 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को धनबाद स्थित एसीबी कार्यालय लाया गया है जहां उससे पूछताछ की जा रही है।