कोडरमा : एसीबी की टीम ने जिले की सहायक निबंधक मिताली शर्मा को 10 हजार रुपये रंगे हाथ घुस लेते उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार वादी रामेश्वर प्रसाद यादव, पिता – स्व. मंगन यादव, ग्राम- गरहाई, पो.-पथलडीहा थाना+जिला-कोडरमा के द्वारा इस आशय का आवेदन दिया गया था कि ये कोडरमा व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड का प्रबन्ध समिति के सदस्य हैं।

कोडरमा व्यापार मंडल बीज वितरण हेतु नोडल एजेन्सी है। वहीं विवत 16.06. 2023 को सहयोग निबन्धक मिताली शर्मा के द्वारा व्यापार मंडल का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के पश्चात स्पष्टीकरण किया गया है। इस संबंध में जब ये सहायक निबंधक से मिलने गये तो वो बोली की स्पष्टीकरण से बचना है तो 20,000 (बीस हजार ) रूपया देना होगा। ये घूस देना नही चाहते थे, इसलिए आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक, भ्र.नि. ब्यूरो, हजारीबाग को आवेदन दिये थे।

उक्त आवेदन के संबंध में सत्यापनकर्त्ता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया तथा सत्यापन प्रतिवेदन में रिश्वत मांगने की बात सत्य पाया गया। वादी के आवेदन एवं सत्यापनकर्त्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्र.नि. ब्यूरो हजारीबाग थाना कांड सं.-05/2023 दिनांक 06.07.2023 पंजीकृत किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग के दण्डाधिकारी एवं दो स्वतंत्र साक्षी के उपस्थिति में भ्र.नि. ब्यूरो, हजारीबाग ट्रैप टीम के द्वारा शुक्रवार को प्राथमिकी अभियुक्त मिताली शर्मा, पिता मुकेश शर्मा, बड़ा बाजार, हजारीबाग, जिला – हजारीबाग सम्प्रति सहायक निबंधक, स.स., कोडरमा अंचल, जिला-कोडरमा को 10,000/-रू0 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Share.
Exit mobile version