Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के सुकमा में ACB और ईओडब्ल्यू की टीमों ने लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह सात जगहों पर दबिश दी है। तेंदूपत्ता बोनस में हुए भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीमों ने दोरनापाल में वन विभाग के कर्मचारियों घर छापा मारा है।जिला मुख्यालय सुकमा में भी वन विभाग के एक प्रबंधक के घर छापामार कार्रवाई की गई है।
आज यानि शुक्रवार सुबह से ही ACB और ईओडब्ल्यू की टीमों ने सात स्थानों पर 2021-22 में वन विभाग के तेंदूपत्ता बोनस वितरण में हुई गड़बड़ी को लेकर दस्तावेज खंगाल रही है । इसके पहले 8 मार्च को सुकमा डीएफओ अशोक पटेल के यहां भी छापा पड़ा था। आय से अधिक संपत्ति के बाद डीएफओ की निशानदेही पर कार्रवाई हो रही है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ACB और ईओडब्ल्यू की टीम ने मनीष कुंजाम के सुकमा और रामाराम दोनों के निवास में एक साथ छापा मारा। देर शाम तक चली कार्रवाई में जांच टीम ने दस्तावेज, मोबाइल, इलेक्ट्रानिक उपकरण, कई बैंक एकाउंट व निवेश से संबंधित दस्तावेज के साथ नकद राशि जब्त की है।ईओडब्ल्यू ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी दी है कि वनमंडलाधिकारी सुकमा के कर्मचारी राजशेखर पुराणिक के निवास से 26 लाख 63 हजार 700 रुपये नकद मिले हैं।
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान 2021-2022 में तेंदूपत्ता बोनस में हुए भ्रष्टाचार के मामले में मामले में आरोपित वनमंडलाधिकारी अशोक कुमार पटेल को राज्य शासन ने फरवरी में निलंबित किया है। मनीष कुंजाम ने दावा किया कि तेंदूपत्ता बोनस राशि घोटाले के वे ही शिकायतकर्ता हैं। प्रदेश सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।
Also Read : GAUAHAR KHAN और जैद दरबार के घर दूसरी बार गूंजेगी किलकारी
Also Read : ये दो चीज बॉडी हीट को कर देगा कम, लू और सनस्ट्रोक होने का नहीं होगा खतरा!