मुंबई। महाराष्ट्र के नवी मुंबई से एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक आवासीय इमारत की लिफ्ट में पांच साल की बच्ची से एसी मैकेनिक ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया, घटना तालोजा इलाके में मंगलवार शाम को हुई।
पुलिस ने बताया कि 19 वर्षीय आरोपी मंगलवार को एसी रिपेयरिंग के काम को लेकर यहां पहुंचा था। जब वह काम पूरा करने के बाद सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था, तभी उसकी नजर पार्किंग एरिया में खेल रही पांच वर्षीय बच्ची पर पड़ी, जिसके बाद वह उसे लिफ्ट में ले गया और घटना को अंजाम दिया।
घटना के बारे में बच्ची की मां का कहना है कि लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद वह घर आई और उल्टियां करने लगी। जब उससे पूछा गया तो उसने घटना के बारे में बताया, जिसके बाद वह बच्ची को लेकर नीचे गईं और गार्डों की मदद से एसी मैकेनिक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरेापी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।