Dumka : शनिवार को दुमका स्थित क्षेत्रीय JAC कार्यालय के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने JAC अध्यक्ष नटवा हांसदा का पुतला दहन किया. ये विरोध 10वीं की परीक्षा में हिंदी और विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र लीक होने के कारण किया गया था. इस विरोध प्रदर्शन में ABVP के सदस्य बड़ी संख्या में जुटे और सरकार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश व्यक्त किया.
यह एक भ्रष्ट सरकार है : नंदनी कुमारी
कार्यक्रम में नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता ने झारखंड सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “झारखंड सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के बजाय उसे बर्बाद करने पर तुली है.” अभिषेक गुप्ता ने सरकार पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया. ABVP के प्रदेश कार्यकारी सदस्य नंदनी कुमारी ने सरकार को घेरते हुए कहा, “यह एक भ्रष्ट सरकार है, जो छात्रों की आवाज दबाने और शिक्षा माफिया को बचाने का काम कर रही है.” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए छात्रों को हतोत्साहित कर रही है.
विरोध में शामिल लोग
प्रदर्शन में ABVP के अन्य नेता जैसे हिमांशु दुबे, अमन शाह, मनीष कुमार, सुजल कुमार, अभिषेक तिवारी, लखन दास, बबलू दास और खुशबू कुमारी भी मौजूद थे. यह विरोध प्रदर्शन छात्रों के भविष्य को लेकर सरकार के खिलाफ एक जोरदार आवाज उठाने के रूप में देखा गया.
Also Read : कुख्यात अमन साहू को रायपुर से लाया जा सकता है झारखंड, NIA कोर्ट में है पेशी
Also Read : इन दो IAS अधिकारियों की शादी की चर्चा हर किसी की जुबां पर… जानें क्यों
Also Read : अब बस ये स्टूडेंट्स ले सकेंगे एक साल के बीएड कोर्स में एडमिशन,जानें क्या हैं नए नियम…
Also Read : एक वीडियो के चलते हेडमास्टर और शिक्षिका भिड़े… जानें मामला
Also Read : भव्य शिव बारात में होंगे ऊंट और घोड़े, अद्भुत होगा नजारा : रमेश सिंह