बोकारो : जिला के बेरमो में रंगों के त्योहार होली को लेकर चारों तरफ चहल पहल दिखने लगी है. इसी कड़ी में बेरमो के करगली बाजार स्थित बाबू वीर कुंवर सिंह क्लब प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जहां, जम कर लोगों ने एक दूसरे को गुलाल एवं गले लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी. इस क्रम में कलाकारों द्वारा होली के गीत गाये गए.
इस मौके पर क्लब के सदस्यों ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है. हमें रंगों के इस पर्व को मिल-जुलकर मनाना चाहिए. होली के त्योहार पर सभी को परस्पर प्रेम एवं सद्भावना का परिचय देना चाहिए. होली का त्योहार रंगों की तरह आपस में मिल कर रहने का संदेश देती है.
ये भी पढ़ें : भयमुक्त व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर पुलिस तैयार : एसपी
ये भी पढ़ें : ससुराल आया था देवघर का साइबर अपराधी, चढ़ा पुलिस के हत्थे
ये भी पढ़ें : होली से पहले खाद्य प्रतिष्ठानों में चलाया गया जांच अभियान
ये भी पढ़ें : काम में शिथिलता बरतने वाले 11 थानेदार नपे, एसएसपी ने मांगा स्पष्टीकरण
ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव को लेकर SDO ने अधिकारियों संग की बैठक, दिए कई निर्देश
ये भी पढ़ें : अधिवक्ताओं के साथ न्यायिक पदाधिकारियों ने मनाई रंगारंग होली