रांची । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय में गुरुवार को फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू पहुंचे। अवैध खनन, खनन पट्टा आवंटन मामले में फंसे अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है।
इससे पहले बुधवार को अभिषेक प्रसाद से ईडी ने नौ घंटे तक पूछताछ की थी। ईडी ने उनसे परिवारों के सदस्यों के अलावा उनके आय की जानकारी ली। साथ ही उनकी आय के विभिन्न स्रोतों के बारे में भी सवाल पूछे थे। अभिषेक प्रसाद के नाम पर तकरीबन एक दर्जन कंपनियां निबंधित है। इन कंपनियों में अधिकांश अब स्ट्राइक ऑफ की प्रक्रिया में है इस स्थिति में ईडी की टीम इन कंपनियों और उसमें निवेश के पहलुओं पर पिंटू से पूछताछ की थी।
ईडी ने अभिषेक प्रसाद को एक अगस्त को ही पूछताछ के लिए समन जारी किया था। तब उन्होंने 15 दिनों की मोहलत मांगी थी। ईडी की ओर से समय देने से इनकार करने के बाद वह बुधवार को पूछताछ के लिए हाजिर हुए। उनके साथ उनके वकील भी ईडी कार्यालय पहुंचे थे। हालांकि, वकील को पूछताछ के दौरान मौजूद रहने की अनुमति नहीं मिली थी।