Joharlive Team

रांची। डॉ.रमेश पोखरियाल (भारत के मानव संसाधन विकास मंत्री) ने यूजीसी को जो सुझाव दिन है।
कोरोनो संकट को देखते हुए विश्वविद्यालय और उच्च शिक्षा संस्थानों को अंतिम वर्ष के छात्रो का जुलाई में होने वाली परीक्षाएं रद्द कर के इंटरनल परीक्षा और पिछले समेस्टर के अंक आधार पर निर्णय हो सकता है।
टेक्निकल छात्र संघ के अभीषेक बनर्जी ने इस निर्णय का समर्थन किया और साथ ही स्वागत किया और जल्दी ही इन निर्णय को यूजीसी लागू कर जिससे छात्रो के हित मे कार्य हो और छात्र का साल बर्बाद न हो।

श्री बनर्जी ने फाइनल ईयर के छात्रो के साथ साथ बैकलॉग के छात्रो के ऊपर भी ध्यान देने की गुहार लगाई है आप सब को ज्ञात हो हजारों छात्रो का पेपर बैक लगा हुआ है और उनलोग क लिये कोई निर्णय नही लिया जा रहा है राँची विश्वविद्यालय और झारखण्ड़ टेक्निकल यूनिवर्सिटी बीटेक और डिप्लोमा के छात्र डिप्रेशन है।

छात्रो ने कोरोनो संकट में घर से ही सोशल मीडिया में आंदोनल किया जैशे ट्वीटर में ट्वीट, ईमेल और फेसबुक में लाइव आ कर अपनी बात रखा और भी टैग किया लेकिन अभी तक बैकलॉग के छात्रो के लिए कोई सुनवाई नही हुआ है। संघ के बनर्जी ने कहाँ अगर बैकलॉग के ऊपर ध्यान नही दिया जायेगा तो फाइनल ईयर के छात्रो का परीक्षा लेने बेकार है जल्दी ही टेक्निकल छात्र संघ स्तिथि सुधरने पर और यातायात की प्रक्रिया सुने होंगे पर जोरदार आंदोलन करेगी छात्रो के साथ।

Share.
Exit mobile version