मथुरा: धार्मिक वक्ता अभिनव अरोड़ा को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग और धमकियों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में उनकी मां ज्योति अरोड़ा ने मथुरा कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी गई है.
क्या कहती हैं मां
ज्योति अरोड़ा ने एसएचओ को संबोधित करते हुए अपनी शिकायत में लिखा है कि अभिनव को इस महीने की शुरुआत से ही सात यूट्यूबर्स द्वारा लगातार ट्रोल किया जा रहा है. इस ट्रोलिंग के चलते उन्हें धमकी भरे कॉल मिल रहे हैं. इसके अलावा, सोमवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से भी उन्हें धमकी दी गई है. उन्होंने पुलिस को वह नंबर भी प्रदान किया है, जिससे यह धमकी आई.
पहले भी यूट्यूबर्स के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत
अभिनव की मां ने पहले भी एसएसपी के पास सात यूट्यूबर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि ये यूट्यूबर्स जानबूझकर उनके बेटे को बदनाम करने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए अभद्र वीडियो बना रहे हैं. परिवार का कहना है कि इन वीडियोज़ ने न केवल अभिनव की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, बल्कि उनकी दिनचर्या को भी प्रभावित किया है. अभिनव के परिवार का दावा है कि इन वीडियोज़ में उनके पिता का मजाक उड़ाया गया, जिससे परिवार की गरिमा और मानसिक शांति को भारी नुकसान हुआ है. इससे परिवार तनाव में है और उनकी मानसिक स्थिति अत्यंत चिंताजनक हो गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: Kerala: मंदिर में उत्सव के बीच जोरदार धमाका, 150 लोग झुलसे, 8 गंभीर