रांची: बुधवार को झारखंड प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह की अध्यक्षता में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के शासनकाल में बंगाल की बहू, बेटियों के साथ शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न चरम सीमा पर पहुंच गई है. उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली क्षेत्र के टीएमसी के जनप्रतिनिधि शेख शाहजहां ने वहां की मासूम बहू-बेटियों को उन्हें लाभार्थी के रूप में लाभ देने के लोभ में बहला फुसलाकर उसे अपने ठिकानों पर ले जाते हैं और उसे कुछ दिन रखकर फिर उनका शारीरिक, मानसिक शोषण कर घर भेज देते हैं. ऐसा कितने दिनों से चल रहा है, लेकिन ममता बनर्जी की सरकार मुखदर्शक बन कर बैठी हुई है और शेख शाहजहां को बचाने की कोशिश कर रही है.
ममता सरकार महिला विरोधी
उन्होंने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा ऐसे आपराधिक छवि वाले जन प्रत्याशी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करती है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार महिला विरोधी सरकार है. जहां महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को देखते हुए भी कोई पहल नहीं कर रही है. बंगाल में लोकतंत्र पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.
ये रहे उपस्थित
विरोध प्रर्दशन में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरती राणा, सीमा शर्मा, गंगोत्री कुजूर, प्रदेश महामंत्री डॉ सीमा सिंह, मंजू लता दुबे, उपाध्यक्ष रेणुका मुर्मू, सरिता पांडे, रूपा सिंह, मंत्री रेणु तिर्की, रीता शर्मा, मीडिया प्रभारी नीलम चौधरी, सोशल मीडिया प्रभारी रंत सिंह, कोषाध्यक्ष रमा सिन्हा, प्रवक्ता सुचित सिंह, कार्यालय मंत्री बबीता वर्मा, रेखा महतो, प्रमंडलीय पदाधिकारी अर्चना सिंह, रितु रानी सिंह, कार्यसमिति सदस्य अमिता भाटिया, लक्ष्मी कुमारी, रागिनी सिंह, निशी जयसवाल, पूनम आनंद, काजल प्रधान, रीता छेत्री, कुमुद झा, सभी जिलों के जिला अध्यक्ष, महामंत्री, जिला परिषद के सदस्य उपस्थित हुए.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया UAE के पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन, विशेष पूजा-अर्चना में लिया हिस्सा