खूंटी । अड़की थाना के तिनतिला कोपे पहाड़ पर हुई मुठभेड़ के बाद एक हार्डकोर नक्सली रामजीत पाहन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से देसी राइफल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
सोमवार को एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के एरिया कमांडर सनिका ओड़ेया उर्फ चोयता अपने दस्ते के साथ कोपे गांव के पास पहाड़ में आया हुआ है। एसपी के निर्देश पर एएसएपी अभियान अनुराग राज के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम में मुरहू के थाना प्रभारी पप्पू कुमार शर्मा, एएसआई फिलिप कुजूर और मो. शफीक खान व सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया। रविवार रात पुलिस की टीम जैसे ही कोपे पहाड़ के पास पहुंची, उग्रवादियों ने पुलिस को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। पुलिस को भारी पड़ता देख अन्य नक्सली फरार हो गये लेकिन रामजीत पाहन को पुलिस ने खदेड़कर हथियार सहित पकड़ लिया। गिरफ्तार नक्सली तिनतिला कोपे टोली का रहने वाला है।