New Delhi : आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणापत्र में कुल 15 गारंटी दी गई हैं, जिसमें कई पुराने वादे दोहराए गए हैं और कुछ नए वादे शामिल किए गए हैं. घोषणापत्र में प्रति महिला ₹2,100 की नकद योजना, संजीवनी योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को लाभ, हिंदू और सिख पुजारियों के लिए ₹18,000 का भत्ता और गलत पानी के बिलों को माफ करने जैसे वादे शामिल हैं. इसके साथ ही रोजगार देने का भी वादा किया गया है. आप पार्टी ने यह भी घोषणा की है कि यदि वह फिर से सत्ता में आती है तो तीन अधूरे वादों को पूरा करेगी, जो इसके पिछले कार्यकाल में अधूरे रह गए थे. इन वादों में 24 घंटे मुफ्त पानी की आपूर्ति, यमुना नदी की सफाई और दिल्ली में यूरोपीय शैली की सड़कें बनाना शामिल है.
मौके पर केजरीवाल ने जनता को भरोसा दिलाया कि इन गारंटियों को हर हाल में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा, “हम जो कहते हैं, वह करते हैं। यही वजह है कि दिल्ली की जनता ने हमें 2015 और 2020 में भारी बहुमत से जिताया था. इस बार भी हम जनता का आशीर्वाद लेंगे और दिल्ली को और बेहतर बनाएंगे.”
दिल्ली की जनता से हमारा रिश्ता वादों का नहीं बल्कि गारंटी का है। ये “केजरीवाल की गारंटी” हैं। जो कहा है, वो करके दिखाएंगे। @ArvindKejriwal जी LIVE https://t.co/4mWfkmhyGW
— AAP (@AamAadmiParty) January 27, 2025
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज कर चुकी है. उससे पहले 1998 से 2013 तक दिल्ली में कांग्रेस का राज था. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. ऐसे में आप ने अपने वादों की झड़ी लगाकर जनता को फिर से लुभाने की कोशिश की है.
Also Read: फर्जी अफसर बन जमा रहा था धौंस, खुल गई पोल
Also Read:‘सेतु’ पर इस जगह बड़ा हादसा, घंटों फंसे रहे लोग
Also Read:सोना-चांदी का आज क्या चल रहा है भाव, खरीदारी से पहले कर लें चेक
Also Read:RG KAR मामले में दोषी को फांसी देने की मांग पर HC में सुनवाई आज
Also Read:Sana Khan बनीं दूसरी बार मां, शेयर की बेटे की पहली तस्वीरें
Also Read:भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल