रांची : आप के संजय सिंह ने कहा कि हमारे बीच दो विरांगनाएं बैठी हैं. ये जब अपने घरों से बाहर निकल सकती हैं तो हम क्यों नहीं. आज नरेंद्र मोदी सरकार से दो-दो हाथ करने के लिए हम भी सड़कों पर आए. बिहार के अंदर भारतीय जनता पार्टी की दुकान बंद कराने का जिम्मा जिस नौजवान ने अपने कंधों पर उठाया मैं बधाई देना चाहता हूं तेजस्वी यादव को, जो बिहार से बीजेपी का सफाया करने के लिए काम कर रहे हैं. जनता से उन्होंने कहा कि आप सभी यहां आए हैं. नरेंद्र मोदी को संदेश देना चाहते हैं कि पूरे देश का आदिवासी समाज जमानत जब्त कराने का काम करेगा.
उन्होंने कहा कि छह महीने मुझे भी नरेंद्र मोदी ने जेल में रखा. अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया जेल में है. झारखंड में हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में हम सबके साथ हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का संदेशा है कि पूरी दिल्ली, पूरा देश झारखंड के साथ है. साथ ही कहा कि आप हमें जेल से डरा रहे हैं. झारखंड का इतिहास पढ़ लेना मोदी जी अंग्रेजों को जंगल में रहकर भगाने का काम बिरसा मुंडा के नेतृत्व में आदिवासी समाज ने किया है. शिबू सोरेन के नेतृत्व में झारखंड को बनाने का काम किया. जेल से डराने की कोशिश मत करना. तुम्हारी जमानत जब्त कराने के लिए पूरा देश जुट गया है. उन्होंने बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग कह रहे हैं 400 सीट दे दो संविधान बदल देंगे. अरे ये लोग संविधान बदलेंगे और आरक्षण को खत्म कर देंगे. उन्होंने मोदी वाशिंग पाउंडर को लेकर टिप्पणी की. साथ ही कहा कि चुटकियों में ये सब दाग धो देता है.
ये भी पढ़ें : झारखंड को झुकाने की ये साजिश कोई नई नहीं: दीपांकर