New Delhi : आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना नया कैम्पेन सॉन्ग “फिर लाएंगे केजरीवाल” लॉन्च किया हैं. यह सॉन्ग दिल्ली के लोगों के लिए पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाता है. इस कैम्पेन सॉन्ग के लॉन्च के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली चुनाव दिल्लीवासियों के लिए एक उत्सव जैसा है. उन्होंने यह भी कहा कि देशभर के लोग इस गाने का इंतजार कर रहे थे और इसे समर्पित किया गया है. केजरीवाल ने समर्थकों से आग्रह किया कि वे इस गाने को अपने जन्मदिनों और अन्य उत्सवों में बजाएं, जैसे यह 2015 और 2020 में पहले भी हुआ था.
इस इवेंट में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह समेत पार्टी के अन्य प्रमुख नेता उपस्थित थे.
Phir Layenge Kejriwal 🎺🎶
Our Campaign Song – Out Now ❤️🔥 pic.twitter.com/41fwimC1Qj
— AAP (@AamAadmiParty) January 7, 2025
अरविंद केजरीवाल ने बिना बीजेपी का नाम लिए उस पर निशाना साधते हुए कहा कि एक गाली-गलौज पार्टी है, और यह गाना उन नेताओं को भी पसंद आएगा. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि वे अपने दरवाजे बंद करके AAP के गाने पर डांस करेंगे.
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है. पिछले साल शराब नीति मामले में गिरफ्तार होने के बाद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद 17 सितंबर, 2024 को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और आतिशी ने उनकी जगह ली. केजरीवाल ने यह भी कहा था कि जब तक जनता AAP को चुनाव में जीत नहीं दिलाती, वे मुख्यमंत्री पद पर नहीं बैठेंगे.
Also Read: भोलेनाथ के दर्शन कर सारा अली खान ने शुरू किया अपना नया साल
Also Read: आसाराम बापू को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने इस शर्त पर दी जमानत
Also Read: आसाराम बापू को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने इस शर्त पर दी जमानत
Also Read: ‘दबंग’ को भी लगता है डर! कार के बाद सलमान का घर भी हुआ बुलेटप्रूफ
Also Read: अब आजादी से पहले के भी सारे निबंधित अभिलेख होंगे डिजिटल
Also Read: केंद्रीय गृह मंत्री ने लांच किया भारतपोल पोर्टल, जानें कैसे करता है काम?