नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर आम आदमी पार्टी ने वेबसाइट लॉन्च किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद संजय सिंह, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और जैस्मीन शाह मौजूद रहे. आतिशी ने कहा, आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल सरकार के कामकाज के बारे में जानकारी देने के लिए ‘आप’ का राम राज्य’ वेबसाइट लॉन्च की.

‘आप’ ने पंजाब और दिल्ली में राम राज्य का सपना पूरा किया

संजय सिंह ने कहा, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में राम राज्य का सपना साकार किया है. यह पहली रामनवमी है जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हमारे साथ नहीं हैं. आप सांसद संजय सिंह ने कहा, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में ऐसा काम किया है, जिसकी तारीफ दुनिया भर के देश कर रहे हैं.

आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, राम राज्य स्थापित करने के लिए राम जी को भी संघर्ष करना पड़ा था, उसी तरह अरविंद केजरीवाल को भी संघर्ष करना पड़ रहा है. दिल्ली की चुनी हुई सरकार को भी परेशान किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है.

उनके रामराज्य के सपने को धरातल पर साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हूं-संजय सिंह

आप सांसद संजय सिंह ने कहा, किसी ने सोचा भी नहीं था कि बिजली मुफ्त मिल सकती है. आजादी के बाद मुफ्त बिजली योजना, मुफ्त पानी योजना और मुफ्त बस यात्रा योजना लागू करने वाली यह पहली सरकार थी. ऐसा करने वाला दिल्ली एकमात्र राज्य है. उन्होंने कहा, हम राम राज्य के अपने सपने को जमीन पर साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

इसे भी पढ़ें: धनंजय सिंह के गनर की हत्या,श्रीकला ने X पर किया पोस्ट, आरोपियों पर होगी कार्रवाई

Share.
Exit mobile version