नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी को दिल्ली में नई जगह मिल गई है. केंद्र सरकार ने आप को पार्टी कार्यालय के लिए जगह आवंटित कर दी है. सूत्रों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय का नया पता अब बंगला नंबर 1, रविशंकर शुक्ला लेन होगा. पार्टी की सभी गतिविधियां यहीं से संचालित होंगी. केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी को नया कार्यालय आवंटित कर दिया है. कुछ दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को समय सीमा तय करते हुए जगह देने का निर्देश दिया था. हाईकोर्ट ने कहा था कि इससे ज्यादा समय नहीं दिया जा सकता. इस मामले में 25 जुलाई तक फैसला लिया जाए.
कोर्ट कैंपस में चल रहा आफिस
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को राउज एवेन्यू स्थित मौजूदा कार्यालय खाली करने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को आखिरी मौका देते हुए 10 अगस्त तक का समय दिया है. इससे पहले मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने आप पार्टी को राउज एवेन्यू स्थित कार्यालय खाली करने के लिए 15 जून तक का समय दिया था. यह जमीन दिल्ली हाईकोर्ट को न्यायिक बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए आवंटित की गई थी. केजरीवाल की पार्टी ने केंद्र सरकार से राष्ट्रीय कार्यालय खोलने के लिए जगह मुहैया कराने का अनुरोध किया था. मामला हाईकोर्ट पहुंचा. 5 जून को कोर्ट ने आप के अनुरोध पर विचार करने के लिए केंद्र को 6 सप्ताह का समय दिया. हाईकोर्ट ने कहा कि आम आदमी पार्टी अन्य राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की तरह दिल्ली में पार्टी कार्यालय के लिए जगह पाने की हकदार है. 17 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में फिर सुनवाई हुई. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाले संपदा निदेशालय ने कोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए चार सप्ताह का और समय मांगा. निदेशालय ने कहा कि फिलहाल वे सांसदों को आवास आवंटित करने के काम में व्यस्त हैं.