Joharlive Desk

नई दिल्ली। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों की मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) को भारी जीत हो रही है। यहां पार्टी कार्यालय पर जश्न की तैयारी शुरू हो गई है।

प्रचंड जीत हासिल करने के बाद दिल्ली मुख्यमंत्री समर्थकों के बीच आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों कमाल कर दिया आप लोगों ने, दिल्ली वालों ने तीसरी बार अपने बेटे पर भरोसा किया है। ये हर उस परिवार की जीत है जिसने मुझे अपना बेटा समझा और समर्थन दिया है। दिल्ली के लोगों ने देश में नई किस्म की राजनीति को जन्म दिया है, जिसका नाम काम की राजनीति है।

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगों ने संदेश दिया कि वोट उसी को जो स्कूल बनवाएगा, जो मोहल्ला क्लीनिक बनवाएगा। यही राजनीति देश को 21वीं सदी में ले जाएगी, ये जीत भारत माता की जीत है। दिल्ली सीएम ने कहा कि आज मंगलवार है और हनुमान जी का दिन है, हनुमान जी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी सुबह 8.47 बजे अपने पिता और पत्नी के साथ पार्टी कार्यालय पहुंच गए हैं और अंतिम परिणाम आने तक वे यहीं रुक सकते हैं। पार्टी कार्यालय पर एक नया बैनर भी लगा है जिसपर लिखा है, “अच्छे होंगे पांच साल, दिल्ली में तो केजरीवाल।”पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता मंगलवार तड़के से ही कार्यालय पर भारी संख्या में मौजूद हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अरविंद केजरीवाल अब से कुछ देर में पार्टी दफ्तर पहुंचेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद खुली जीप में अरविंद केजरीवाल कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाएंगे, अरविंद केजरीवाल खुली जीप में रोड शो करेंगे।

आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर जीत का जश्न शुरू हो गया है। अभी पार्टी के नेता संजय सिंह सभा का संबोधित कर रहे हैं और भाजपा पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने कहा कि अमित शाह की सेना ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पूरी ताकत लगाई, लेकिन दिल्ली के लोगों ने अपने बेटे केजरीवाल को बहुमत दिलवाया।

Share.
Exit mobile version