रांची: भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी ने जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन वे वादे कभी पूरे नहीं हो पाए. ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई और उसने केवल भ्रष्टाचार किया है. आनंद ठाकुर ने दावा किया कि “देश में शायद ही कोई पार्टी आम आदमी पार्टी से ज्यादा भ्रष्ट हो.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. भाजपा सांसद के अनुसार, आप की भ्रष्टाचार की रणनीति ने पार्टी की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचाया है, और अब जनता को इस पार्टी से कोई उम्मीद नहीं रह गई है.