जमशेदपुर: जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।आजाद नगर, रोड नंबर 20 पर 21 वर्षीय अरमान पर बीते रात करीब 2 से 3 बजे के बीच जानलेवा हमला किया गया।अरमान कपाली चांदनी चौक का निवासी था और हैदराबाद में काम करता था।अरमान पर चापड़ से हमला किया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत रिम्स ले जाया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
अरमान अल-कबीर पॉलिटेक्निक का पूर्व छात्र बताया जा रहा है और हाल ही में अपने घर कपाली लौटा था। अरमान पर हमला क्यों हुआ और किसने किया था ये अभी साफ नहीं हो पाया है । पुलिस जांच में जुटी है और आगे की तफ्तीश जारी है।
पुलिस को जिन लोगों पर शक है उन्हें हिरासत में लिया जा रहा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अरमान के पिता ने न्याय की मांग करते हुए कहा है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह घटना इलाके में बढ़ते अपराध और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
Read also:जमशेदपुर में घर बनाना है! सरकार करेगी सहायता, पढें पूरी रिपोर्ट…
Read also:जमशेदपुर के गैंगस्टर मनीष सिंह ने किया सरेंडर
Read also:पर्व से पूर्व जमशेदपुर पुलिस अलर्ट मोड में, विशेष चौकसी बरतने का आदेश
Read also: Tata Steel ने जमशेदपुर को बनाया एक व्यवस्थित और आधुनिक शहर