जामताड़ा: जामताड़ा साइबर पुलिस ने छापामारी के दौरान पश्चिम बंगाल के एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी सिम कार्ड बेचने के लिए आया था. गिरफ्तार युवक के पास से 48 फर्जी सिम कार्ड, 13 एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता में एसपी एहतेशाम बकारीब ने इस मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों के बीच फर्जी सिम कार्ड की आपूर्ति करने वाले इस युवक के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी अशोक राम के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
बंगाल से काम करता है नेटवर्क
गिरफ्तार युवक पुलक दास पश्चिम बंगाल के दक्षिणी दिनाजपुर जिले का निवासी है. जामताड़ा थाना क्षेत्र के दुलाडीह पंचायत के नवाडीह डंगाल से उसे पकड़ा गया. पुलिस अधीक्षक ने खुलासा किया कि यह युवक अकेला काम नहीं करता बल्कि इसका एक पूरा नेटवर्क है जो मुख्य रूप से बंगाल से फर्जी सिम कार्ड लाकर जामताड़ा के साइबर अपराधियों को मुहैया कराता है. एसपी ने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ एक युवक को पकड़ना नहीं है बल्कि उसके पूरे चैनल को ध्वस्त करना है. इस पर गंभीरता से जांच की जा रही है और पूरे नेटवर्क का खुलासा करने का प्रयास किया जा रहा है. छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक और साइबर थाना प्रभारी अब्दुल रहमान, पुलिस निरीक्षक जयंत तिर्की, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत प्रसाद गुप्ता और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.