लातेहार : पुलिस ने अफीम की बड़ी खेप बरामद की है. लातेहार एसपी अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम गठित की गई. टीम का नेतृत्व एसडीपीओ अरविंद कुमार ने चंदवा पुलिस बल के साथ चंदवा थाना के सुभाष चौक पर सर्च अभियान के दौरान छापेमारी की और करीब 5 किलो 657 ग्राम अफीम बरामद किया. पुलिस ने इस अफीम तस्कर राजकुमार उरांव को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अफीम तस्कर चतरा जिले के लावालौंग का रहने वाला है.
रांची में बेचने की थी योजना
बता दें कि गिरफ्तार अफीम तस्कर चतरा से बस द्वारा रांची जा रहा था. अफीम को रांची में बेचने की योजना थी. तभी पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और अफीम तस्कर के पास काले रंग के प्लास्टिक में बंधा 5 किलो 567 ग्राम अफीम बरामद किया. पुलिस ने इसे बरामद कर लिया है. वहीं एसडीपीओ अरविंद कुमार ने बताया कि लातेहार एसपी अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली थी, सूचना के बाद पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई और अफीम तस्कर राजकुमार उरांव और अफीम को बरामद किया गया.
डीएसपी ने बताया कि अफीम तस्कर से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं. जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अफीम तस्कर राजकुमार उरांव चतरा जिले के लावालौंग का रहने वाला है. तस्कर ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि वह अलग-अलग इलाकों में जाकर अफीम की तस्करी करता था. इस छापेमारी अभियान में चंदवा पुलिस इंस्पेक्टर के अलावा सब इंस्पेक्टर शशि कुमार, रविन्द्र कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों की भूमिका अहम रही.