भागलपुर: भागलपुर जंक्शन पर एक युवक मालगाड़ी की चपेट में आ गया, जिससे उसका एक पैर कटकर अलग हो गया. यह दर्दनाक घटना उस समय हुई जब युवक पटरी पर गिर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया. हादसे के बाद युवक असहाय हालत में पटरी पर छटपटा रहा था.
घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार, रेलवे अधिकारी और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची. प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत में युवक को मायागंज अस्पताल भेजा गया. घायल युवक की पहचान बांका जिले के अमरपुर निवासी श्रीकांत मंडल के रूप में की गई है.
मृत्युदर की संभावना के बीच, युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं. हादसे के बाद, रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक मालगाड़ी थोड़ी देर पहले उस लाइन से गुजरी थी.
Also Read: झगड़ा शांत कराने गए पड़ोसी ने गवाई जान, पुलिस ने शुरू की जांच