गिरिडीह : आकाशीय बिजली गिरने से गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई। वहीं, हादसे में महिला समेत दो जख्मी हो गए। तीनों खेत में काम कर रहे थे और इसी दौरान यह घटना हुई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
मृतक की पहचान देवरी थाना क्षेत्र के जमडीहा पंचायत के जरियाबागी गांव के गोनी रविदास के पुत्र संजय रविदास (30) के रूप में की गई। वहीं, घायलों में जरियाबागी गांव निवासी प्रभु रविदास (60) व राधिका रविदास (25) शामिल है। प्रभु रविदास की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
संजय अपने छोटे भाई मिथलेश कुमार रविदास के साथ दोपहर का खाना खाकर पांडेय आहार के पास खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान शाम 4 बजे के करीब हल्की बारिश शुरू हुई और आकाशीय बिजली गिरी। इससे दोनों भाई बेहोश होकर खेत में गिर गए। हालांकि कुछ देर में मिथलेश को होश आया और उसने संजय को जगाने की कोशिश की। पर वो नहीं उठा। इसके बाद किसी तरह उसे उठाकर बाइक से अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, दूसरे खेत में काम कर रहे प्रभु रविदास और राधिका देवी वज्रपात की घटना में घायल हो गए। दोनों घायलों को परिजन जमुआ ले गए। जहां प्रभु रविदास की गंभीर हालत को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया।