Madhepura : बिहार के मधेपुरा निवासी एक युवक की पुलिस गिरफ्त से भागने के चक्कर में जान चली गई. युवक को हरियाणी पुलिस ने साइबर अपराध में गिरफ्तार किया था, इसके बाद उसने बाथरूम जाने के बहाने होटल की तीसरी मंजिल पर जाकर नीचे छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना अन्तर्गत खाड़ा पंचायत के वार्ड 12 सुखासनी निवासी रमेश मेहता के 23 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में की गई है. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है. यह घटना हरियाणा के सोहना की है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक विशेष टीम साइबर अपराध के मामले में अपराधी को गिरफ्तार करने हरियाणा के गुरुग्राम पहुंची थी. जहां सोहना के एक ओयो होटल के कमरा नंबर 503 में यह टीम ठहरी हुई थी. अनुसंधान के क्रम में एक सोसाइटी से एकसाथ छह लोगों को साइबर अपराध के मामले में तीन जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. बाकी की तालाश की जा रही थी.
क्या कहती है पुलिस
पुलिस ने बताया कि युवक नीचे गिरा तो उसके शरीर की पसलियां भी टूटी गयीं. उसके बाद मध्यप्रदेश पुलिस की टीम ने उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया.जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि बुधवार को मृतक का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा गुरुग्राम के अस्पताल में किया जाएगा. उसके बाद शव को परिजन के पास भेज दिया जाएगा.
Also Read: दोगुनी हो जायेगी रांची एयरपोर्ट की यात्री क्षमता, तेजी से चल रहा काम
Also Read: खूंटी के शहरी इलाके में जंगली हाथियों का तांडव… जानिये क्या
Also Read: चीन भेजा जा रहा था 1680 किलो इंसानी बाल, 3 तस्कर गिरफ्तार
Also Read: BPSC TRE-3 परीक्षा में बड़ा फर्जीवाड़ा, इतने अभ्यर्थी लाइफटाइम बैन
Also Read: प्रगति नहीं ‘दुर्गति यात्रा’ कर रहे हैं CM नीतीश, बरसे तेजस्वी
Also Read: स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को ट्रक ने ठोंका, 4 की गई जान, कई घायल