लोहरदगा: जिले के कैरो थाना क्षेत्र के एड़ादोन गांव के समीप हाथियों के हमले से बचने के लिए भागने के दौरान एक युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई है. जिसकी पहचान उमेश उरांव (18) पिता दिवंगत राजकुमार उरांव, कुडू थाना क्षेत्र के तान गांव निवासी के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों हाथियों का झुंड लोहरदगा के ग्रामीण इलाके में घुम रहा है.
इसी क्रम में शनिवार की रात कैरो थाना क्षेत्र के एड़ादोन गांव के समीप एक हाथियों का झुंड पहुंच गया था. वहीं सैकड़ों ग्रामीणों के साथ युवक उमेश उरांव भी हाथियों को भगाने के लिए हाथियों के पीछे-पीछे दौड़ रहा था. ग्रामीण शोर मचाते हुए और हाथों में मशाल जलाकर हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान अचानक से हाथियों ने वापस मुड़कर ग्रामीणों पर हमला कर दिया.
जिसके बाद ग्रामीण इधर-उधर भागने लगे. इसी में उमेश भी जान बचाकर भाग रहा था. तभी वह एड़ादोन स्थित खेत के कुएं में गिर गया. जिससे उसके सिर में चोट लग गई थी. जिससे वह बेहोश हो कर पानी में डूब गया. रात होने के कारण इस बात का ग्रामीणों को पता नहीं चला और उसकी मौत हो गई. वहीं जब सुबह रविवार 23 जून को ग्रामीणों ने कुएं में शव को देखा.
तब ग्रामीणों ने कैरो थाना पुलिस को सूचना दी. जानकारी मिलने के बाद कैरो थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार मौके पर पहुंचे और मृत युवक के शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है. एसआई संजय कुमार ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है.
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
This website uses cookies.