रांची : झारखंड के धनबाद जिले से एक सनसनीखेज खबर है, जहां बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. युवक का शव बड़ा पिछड़ी जाने वाले रास्ते में कंचन टॉकीज के पास पाया गया. स्थानीय लोगों ने शव देखे जाने के बाद पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया.
थाना प्रभारी ने गोली मारे जाने की पुष्टि की
बरवाअड्डा थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और मामले की जांच शुरू कर दी. स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष के आसपास है और प्रारंभिक जांच में यह पुष्टि हुई है कि उसकी मौत गोली लगने से हुई है. पुलिस शव की पहचान के लिए आसपास के थानों को सूचित कर रही है और पोस्टमार्टम के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
दो गोलियां मारी गई हैं, घटनास्थल से खोखा बरामद
इस संबंध में डीसीपी शंकर कामती ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, क्योंकि युवक को दो गोलियां मारी गई हैं. शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और आसपास के लोग भी शव को पहचानने में असमर्थ हैं. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा भी बरामद किया है.
Also Read: बाबूलाल मरांडी ने कहा- झारखंड में विकास कार्य प्रभावित, बालू संकट का समाधान जरूरी