Jamshedpur: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक के भाई मुन्ना लाल ने आरोप लगाया है कि उसके भाई सूरज लाल की हत्या बस्ती के ही अजय पूर्ति और मंगरा टोप्पो ने की है। उन्होंने बताया कि दोनों ने सूरज को घर से बुलाकर ले गए, शराब पिलाई और नदी किनारे ले जाकर बेलचा से हमला कर दिया।
मुन्ना लाल के अनुसार, सूरज को नदी में ले जाकर बेरहमी से पीटा गया, जिससे उसकी एक आंख बाहर आ गई और दांत व हाथ टूट गए। इसके बाद शव को नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also read: जमशेदपुर में नदी किनारे युवक का श’व बरामद, फैली सनसनी
Also read: जमशेदपुर में नाबालिग से महापाप, पड़ोसी पर इल्जाम
Also read: खेत में लगे एक पेड़ से किसान बना करोड़पति… जानें कैसे
Also read: क्या हुआ था उस रात जब सैफ पर हुआ था हमला, करीना ने बताई पूरी कहानी…
Also read: बकरे की बली चढ़ाने जा रहे थे, पर चली गयी चार लोगों की जान… जानिये कैसे