सिमडेगा : जिले के बोलबा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर है, जहां नशे में धुत बाइक सवार दो युवकों ने रोड किनारे खड़े दो लोगों की रौंदकर जान ले ली. साथ ही हादसे में बाइक सवार दानों युवकों की भी मौत हो गई. यह सड़क दुर्घटना मालसाडा वन दुर्गा के पास देर रात को हुई. पुलिस ने सभी मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, कर्रामुंडा बिरंगा टोली निवासी गुलशन कुल्लू और कोमल डुंगडुंग सड़क के किनारे खड़े थे. इसी क्रम में ओडिशा टांगरगांव निवासी प्रिंस लकड़ा एवं विशाल डुंगडुंग नशे में धुत अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तभी सड़क किनारे खड़े गुलशन और कोमल को मोटरसाइकिल से धक्का मारते हुए खुद भी जा गिरे. दुर्घटना में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने सभी चारों को मृत घोषित कर दिया.
परिजनों के चीत्कार से गूंज उठा सदर अस्पताल
घटना के बाद गुरुवार सुबह सदर अस्पताल में मृतकों के परिजनों की रोने की आवाज से कोहराम मच गया. पुलिस सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है. मौके पर विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. साथ ही मृतकों के स्वजनों को हर संभव सहायता की सांत्वना दी.
Also Read: बीजेपी कार्यक्रम में गांधी के भजन पर हंगामा, गायिका को मांगनी पड़ी माफी; लालू ने बोला हमला