Murder in Bihar : बिहार के कटिहार जिले से एक सनसनीखेज खबर है, जहां एक युवक को घर से बुलाकर अपराधियों ने गोली मार दी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी है. वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामला कोढ़ा थाना क्षेत्र के धोबी घाट का है.
तहकीकात में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर पहुंची कोढा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है. बताया गया कि मृतक गांव के आसपास के खेतों में पानी पटाने का काम करता था. मृतक की पहचान पावई पंचायत वार्ड नंबर 13 निवासी 35 वर्षीय अकलेश यादव उर्फ घोलू कुमार के रूप में हुई है.
क्या कहते हैं परिजन
मामले में मृतक के जीजा जितेंद्र यादव ने बताया कि घोलू को किसी का फोन आया था. बात करने के बाद वह काफी टेंशन में घर से निकला और वापस घर नहीं लौटा. उधर, पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस कोशिश कर रही है. फिलहाल वारदात के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है.
Also Read: BPSC परीक्षा दोबारा कराने पर फैसला आज, मुख्य सचिव से मिलने जा रहा है अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल