Joharlive Team
रांची। रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर में आजसू प्रत्याशी भरत कासी की रैली से लौट रहे युवक चंदन कुमार को गोली मारी गयी है। घटना मंगलवार शाम की है। विजयगिरी नामक युवक समेत अन्य युवकों ने गोली मारा है। घायल अवस्था में चंदन को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती करायी गयी है। रिम्स में इलाजरत चंदन ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अपराधियों ने चार गोली मारा है, जिसमें एक गोली चंदन को लगा है। विजय के साथ दर्जनों लोग योजना के तहत बुलाया और गोली मारा है। विजय खुद को गुंडा बताता है। वहीं, विजय के पिता सब्ज़ी का कारोबार करता है। घटना के बाद रातू पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इधर, रातू थानेदार ने कहा कि रातू क्षेत्र में घटना नही घटी है। ना ही युवक को गोली लगी है। फिललाल युवक शराब के नशे में है। इलाज होने के बाद पुलिस बयान लेगी, ताकि पूरा मामला स्पष्ट हो सकें।