गढ़वा: जिले के दक्षिणी वन क्षेत्र में हाथियों का आतंक फिर से देखने को मिला है, जहां शनिवार रात भंडरिया से दशहरा देखकर लौट रहे 28 वर्षीय रामदेव सिंह को हाथियों ने कुचलकर मार डाला. वहीं, रामदेव के तीन साथ अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहे. इस घटना ने स्थानीय निवासियों में भय का माहौल बना दिया है, और वन विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षा के उपायों को सख्ती से लागू करने की बात की है.
क्या है मामला
बताया गया कि रात करीब 10 बजे रामदेव दशहरा मेला देखने के बाद अपने दोस्तों के साथ चुटिया लौट रहे थे, जब जोन्हीखांड़ के पास हाथियों का झुंड अचानक सड़क पर आ गया. रामदेव और उसके साथी दो बाइक पर सवार थे. एक बाइक चालक ने तुरंत बाइक घुमा ली, जबकि रामदेव के साथी सचिन ने कूदकर जंगल की ओर भागने में सफलता पाई. लेकिन रामदेव को हाथियों ने पकड़ लिया और उसे जंगल की ओर खींचकर ले गए.
वन विभाग ने 50 हजार तत्काल सहायता दी
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए. जेनेवा पंचायत के मुखिया के पति इंद्रदेव सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण रात में टॉर्च लेकर जंगल पहुंचे और रामदेव का शव खोजा. मृतक के परिवार को वन विभाग ने 50 हजार रुपये की तत्काल सहायता प्रदान की. भंडरिया वन क्षेत्र के पदाधिकारी अजय टोप्पो ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का आश्वासन भी दिया. उन्होंने लोगों से रात में जंगल के रास्ते से आवागमन न करने की अपील की है.
Also Read: गढ़वा के मूर्ति विसर्जन विवाद में हुआ समझौता, स्थिति अब सामान्य